- पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।मंगलपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर कस्बे में बुधवार दोपहर एक तेज रप्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक पर सवार तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि पति पत्नी घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है जबकि बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना थाना क्षेत्र के सवाद कटरा निवासी जितेंद्र सिंह दो दिन पहले अपनी पत्नी रूबी और तीन वर्षीय बेटी परी के साथ भाल गए थे।बुधवार करीब एक बजे वहां से वापस लौटते समय मंगलपुर चौराहे पर एक तेज रप्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में बाइक में सवार बच्ची परी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो जबकि पति पत्नी घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।बच्ची परी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।फरार चालक की तलाश की जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

