पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में गुरुवार सुबह गेहूं की बुआई करते समय रोटावेटर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।मृतक की पहचान किशन के 30 वर्षीय पुत्र रामगोपाल के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामगोपाल गुरुवार सुबह अपने खेत में गेहूं की बुआई करवा रहा था और स्वयं ट्रैक्टर में बैठकर जुताई का काम देख रहा था।तभी अचानक ट्रैक्टर में झटका लगने से वह नीचे गिर गया और रोटावेटर की चपेट में आ गया।हादसे में रामगोपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को रोटावेटर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में यह हादसा प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।फरार चालक की तलाश की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

