कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता शादी के एक सप्ताह बाद रहस्यमय ढंग से कहीं लापता हो गई।बलुआपुर गांव की रहने वाली संध्या बीते मंगलवार को अपनी बुआ शिवानी के साथ मैथा बाजार करने गई थी।उसकी शादी बीते 2 दिसंबर को बिठूर निवासी योगेश से हुई थी।मीना नामक महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे संध्या अपनी बुआ के साथ बाजार पहुंची।बाजार में बुआ शिवानी ग्रामीण बैंक से पैसे निकालने चली गईं और संध्या कपड़े खरीदने की बात कहकर वहां से चली गई।काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब संध्या वापस नहीं लौटी तो शिवानी ने उसकी तलाश शुरू की।संध्या के मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर फोन बंद मिला।परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं सुराग नहीं लगा।जिसके बाद बुआ ने शिवली थाने में संध्या की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।नवविवाहिता की तलाश की जा र

