कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में शनिवार सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।मृतक की पहचान रसधान कस्बा निवासी 32 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक नशे का आदी था।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


